इस article में हम आपको बताएँगे की SEO क्या होता हैं और यह कैसे काम करता हैं आप अपने कंटेंट का seo कैसे कर सकते हैं इसके बारे में विस्त्रत जानकारी देंगे.
Contents
SEO क्या है? (What is SEO in Hindi)
आप जानते हैं की किसी विषय की जानकारी प्राप्त करने के लिए हम Google में Keyword डालते है. हमे Google Search Engine उस Keyword से Related Content दिखाता है. ये Content अलग अलग Blog के होते हैं.
SEO का फुल फॉर्म सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (search engine optimization) होता है.
Search Engine कंप्यूटर की एक ऐसी Algorithm होती है जो कि internet पर लोगो द्वारा जो भी सर्च किया जाता है उसके बारे में सही और सटीक जानकारी देने का कार्य करता है
search engine निचे दिए काम करता है.
- Crawling : Search Engine Spider और Bots आपके Page को Scan करते है या Crawl करते हैं.
- Indexing : आपके Page के Content के आधार पर Index करते है.
- Ranking : Page को Search Result SERP में उसकी Rank देते है
SERP का full form “Search Engine Result Page” (सर्च इंजन रिजल्ट पेज) होता है
Seo क्यों करना चाहिए?
यदि हम चाहते है की हमारा post भी गूगल के फर्स्ट पेज पर लिस्ट हो तो हमें post को सर्च इंजन के लिए optimize करना होगा
SEO कितने प्रकार के होते हैं?
On Page SEO
Article लिखते समय हम निचे दिए गए तरीकों या Techniques का प्रयोग करते है उसे On Page SEO कहा जाता है.
1. Quality Content
आप जो भी Content लिख रहे है वो Copy किया हुआ नही होना चाहिए. आपको कहीं से भी कॉपी करके कॉन्टेंट नहीं लिखना है.
2. Focus Keyword
Post में आपका Focus Keyword होना चाहिए. फोकस कीवर्ड वह है जिसके ऊपर आप आर्टिकल लिखते है यानी मान लीजिए की मैं एक आर्टिकल लिख रहा हूं seo kya hai? तो इसमें मेरा फोकस कीवर्ड seo kya hai? होगा.
3. Content Length
आपके द्वारा लिखे गए पोस्ट का Length कम-से-कम 900 Word का होना चाहिए. यदि आप 1200 से 1800 या उससे भी ज्यादा Words का कोई भी पोस्ट लिखते है तो वह आपको Rank कराने में काफी सहायता करने वाला है.
4. linking
External Linking-आपको अपने हर post में दूसरे Website का लिंक देना है. आप जिस वेबसाइट का लिंक दोगे वह आपके आर्टिकल से Related ही होना चाहिए.
Internal Linking-इसके बाद आपके ही वेबसाइट के किसी अन्य Related post का लिंक देना है.
5. Use of Headings ( H1, H2, H3, H4, H5, H6)
Heading में आपको चुने हुए Focus Keyword होने चाहिए. पोस्ट का Title H1 होता है. आपको पोस्ट के अंदर H2, H3, H4… आदि Sub Headings का जरुरत के अनुसार उपयोग करना है.
6. Image Optimization
आपको Image Optimization भी करना हैं. आपको अपने सभी पोस्ट में Images का उपयोग करना है लेकिन यह ध्यान रहे की Image का Size (साइज) कम होना चाहिये. इमेज का साइज अधिक रहेगा तो वो आपके Page की Loading Time को बढ़ा देगा. इमेज को हमेशा Compress कर के डालें। इमेज के Alt Attribute में अपने फोकस कीवर्ड का इस्तेमाल करें.
2. Off Page SEO
Off Page SEO का काम हमारे Blog के बाहर होता है. Off Page SEO में निचे दिए पॉइंट्स होते हैं.
1. Backlink
आपके Website का लिंक किसी भी Trust Website पर होगा तो वह backlink कहलाता हैं।
2. Social Media
Facebook, Twitter, Linkedin और Instagram जैसे सोशल मीडिया एप्स शामिल हैं. अगर आपकी इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अच्छी Fan Following है तो आप अपने Blog पर ढेर सारा Traffic ला सकते हैं.
3. Blog Marketing
किसी दूसरे के Site पर Comment करना है,आप जिस Post में Comment करेंगे वह पोस्ट भी आपके द्वारा लिखे गए Article से Related हो.
4. Forum Marketing
पहले Forum Sites की तलाश करे जिन पर सवाल पूछे जाते है और उनके जवाब दिए जाते है. आप भी किसी यूजर के द्वारा पूछे गए Question का जवाब दे और उनके साथ जुड़ भी जाये. आपको सवालों के जवाब से Related अपने Post का Link भी दे सकते हैं.
कुछ Forums जैसे Quora और Medium, आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.
5. Classified Submission
Free Classified Website में आप अपने वेबसाइट का फ्री मे ही Advertise कर सकते है
6. Use Pinterest
Pinterest पर आप कोई भी Image Upload कर सकते है एवम् उसमे अपने Site का Link भी Share कर सकते है.
आपने पूरा ज्ञान दी है। मुझे उम्मीद है, जो भी ब्लॉग को पढेगा, उसे पूरा ज्ञान मिलेगा। इसे जारी रखो।