Blogging कैसे शुरू करें how to start blogging

(Last Updated On: 15/11/2021)

ब्लॉग्गिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का एक तरीका है।  आप शायद रातोंरात ब्लॉगिंग की दुनिया में करोड़पति नहीं बन जाएंगे, लेकिन आप कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के साथ सफलता को पा सकते हैं।

 फ्रेंड्स आपका हमारे इस ब्लॉग में स्वागत है. इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं की Blogging Kaise Shuru Kare in Hindi, ब्लॉगिंग क्या है? और ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए? इत्यादि.

Blogging कैसे शुरू करें how to start blogging

ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए ना तो किसी डिग्री की आवश्यकता है ना कोई age लिमिट है। ब्लॉगिंग किसी भी महिला या पुरुष द्वारा पार्ट टाइम अथवा फुल टाइम किया जा सकता है। ब्लॉगिंग करने के लिए कंप्यूटर तथा इंटरनेट का सामान्य ज्ञान आवश्यक है

Google से पैसे कमाने का सबसे सुरक्षित और सबसे आसान तरीका Blogging है।

लॉकडाउन के दौरान कई लोगों द्वारा ब्लॉगिंग शुरू की गई आज वह इसमें सक्सेसफुल है तथा अच्छा Paisa Kama रहे है.

यदि आप भी इंटरनेट से पैसे कमाना चाह रहे हैं तथा यदि आप भी Blogging करना चाहते हैं और यह नहीं जानते की इसे शुरू कैसे किया जाता है तो इस पोस्ट को आप अन्त तक पढ़ सकते हैं.

ब्लॉगिंग क्या है? (What is Blogging in Hindi) और ब्लॉगिंग कैसे शुरू किया जाता है?

ब्लॉग (Blog) क्या हैं

ब्लॉग internet पर एक ऐसा माध्यम हैं, जिसकी मदद से हम अपनी किसी भी तरह की जानकारी लोगों तक अपनी भाषा में पंहुचा सकते हैं।

Blogging क्या है?

किसी विषय पर आधारित जानकारी या ज्ञान को Online तरीके से Blog के माध्यम से लोगों तक पहुंचना ही Blogging कहलाता है. Blogging का मतलब होता है कि खुद का एक Blog बनाकर उसमें जानकारी लिखना. ब्लॉग में लिखी जानकारी को विश्व में कहीं से भी पढ़ा जा सकता है।

आपको अपने ब्लॉग पर किसी विषय के बारे में विस्तार से लेख लिखकर उसे पब्लिश करना होता है. जिसके बाद लोग Online ही आपके उस लेख तक पहुंच जायेंगे और आपके विषय वस्तु को पढ़ सकेंगे.

ब्लॉग (Blog) कैसे बनाएं

 ब्लॉग बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है। हर कोई जो इंटरनेट की सामान्य जानकारी रखता है, और कंप्यूटर की भी जानकारी रखता है, वो आसानी से अपना ब्लॉग बना सकता है।

ब्लॉग शुरू करने के लिए क्या-क्या चाहिए

सर्वप्रथम आपके पास Gmail पर एक ईमेल आईडी (Email Id) होना चाहिए।

इसके अलावा कंप्यूटर, इंटरनेट की सामान्य जानकारी होना जरुरी है। आप ब्लॉग स्मार्टफोन से भी बना सकते हो। 

आपके पास एक कंप्यूटर अथवा स्मार्टफोन तथा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए

Blogging platform

ब्लॉग बनाने के लिये आपको एक अच्छा ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म चुनना जरुरी होता है।

आप फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म अथवा paid ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते है

अगर आप फ्री में ब्लॉग बनाना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं

Blogger.com

WordPress.com

आप यहाँ से फ्री में ब्लॉग बना सकते है।

Paid ब्लॉग बनाने के लिए आपको डोमेन नाम (domain name) और होस्टिंग (Hosting) लेने की जरुरत होती है।

होस्टिंग वह स्थान होता है जहां पर आप अपने ब्लॉग  में लेख लिख सकते हैं । इसके लिए आपको पैसे देना पड़ता है । hosting space कई कंपनियों द्वारा प्रोवाइड किया जाता है जिनमें से मुख्य है:

Godaddy.com

Hostinger.com

अपना ब्लॉग को अच्छे से design या सेटअप (Setup) करें

ब्लॉग बनाने के बाद अपने ब्लॉग को कस्टमाइजेशन के जरिए अच्छे से सेटअप करना बहुत जरुरी होता है। पैसे कमाने के लिए आपका blog प्रोफेशनल दिखाना चाहिए

अपने ब्लॉग के लिए कोई अच्छा सा टेम्पलेट (Templet) यूज़ करें और कस्टमाइज करे

Blogging कैसे शुरू करें? (How To Start Blogging In Hindi)

निम्नलिखित बिंदुओं का पालन कर आप ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं:

Blog Topic (Blog का विषय): सर्वप्रथम हम किस विषय Topic पर लिखेंगे यह तय करते हैं. ब्लॉग के Topic को ही Niche कहा जाता है. मनोरंजन, ट्रैवल, टेक्नोलॉजी, हेल्थ आदि ये सब कुछ Niches है. 

पढ़े: Top 10 Blogging Tools For Beginners in Hindi

Blog Language (Bhasha ka chayan Karen)

Blog किसी भी भाषा में लिखा जा सकता है अगर English आती है तो आप इंग्लिश में ही ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं. आपको जो भी Language पसंद है उसी में आप Blogging Start कीजिए चाहे वो English हो या Hindi या marathi’

Domain Name और Hosting खरीदें (paid ब्लॉगिंग)

अपना खुद का डोमेन नाम और होस्टिंग लें। 

जिस प्रकार प्रत्येक व्यक्ति का नाम होता है उसी प्रकार Blog का भी नाम होता है और इस नाम को Internet की भाषा में Domain Name कहते हैं. Domain Name आपके ब्लॉग के नाम को कहते है. 

आपका Domain Name ऐसा होना चाहिए, जिसे User देखे और उसे वह तुरंत याद भी हो जाए domain name ज्यादा बड़ा भी नहीं होना चाहिए, domain name आपके ब्लॉग के टॉपिक के अनुसार होना चाहिए

Domain Name 300 से 700 रुपए के बीच में आपको मिल जायेगा.

अगर आप डोमेन नाम लेना चाहते है तो नीचे दी गई वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं:

godaddy.com 

BigRock.com 

Namecheap

अब आपने अपने Blog का नाम तो तय कर लिया हैं, लेकिन आप अपने Blog को Host कहाँ करोगे? इसके लिए आपको Hosting खरीदना होगा.

होस्टिंग लेने के लिए नीचे वाली वेबसाइट पर visit कर सकते है

Hostinger.com

Hostgator.com 

Godaddy.com 

होस्टिंग आपको ₹100 मंथली से लेकर ₹1000 मंथली तक मिल जाएगी

डियर फ्रेंड आपका बजट कम है तो आप Hostinger से Hosting खरीद सकते हैं. Hostinger आपको बहुत ही कम दामों पर अच्छा Hosting Provide करता है. और यदि आपके पास बिलकुल भी पैसे नहीं है तो आप Blogger.com पर होस्टिंग ले सकते हैं. यहां पर आपको फ्री में ही होस्टिंग मिल जाएगी. 

Domain Name भी फ्री में मिल जाएगा जिसका url https://yoursitenam.blogspot.com रहेगा.

आप इसमें Blogspot को हटा नहीं सकते. 

Blog को  customise/ Design करें

आपके ब्लॉग का Interface लोगों को पसंद आना चाहिए. यदि आपके ब्लॉग का Design लोगों को पसंद नहीं आ रहा तो वे तुरंत ही किसी और वेबसाइट में चले जाएंगे.

ऐसा होने पर आपका Bounce Rate बढ़ जाएगा और Google को लगेगा की आपके ब्लॉग पर लोगों में लिए useful Content मौजूद नहीं है जिससे वो आपकी Ranking को Down कर देगा और आपके ब्लॉग कर Traffic आना कम हो जायेगा.

अगर आप hosting space खरीदते हैं तो आप आसानी से ही अपने Blog को good Look दे सकेंगे. और अगर आप फ्री platform Blogger.Com का इस्तामल करते हैं, तो इसमें ज्यादा Customization का Option नहीं मिलता हैं

हमें यह भी देखना पड़ेगा की Website की Loading Speed 1 से 3 सेकेंड से ज्यादा ना हो. यदि ब्लॉग को Load होने में ज्यादा समय लगेगा तो आपकी Ranking Down होने की संभावनाएं बढ़ जायेगी. Loading Speed को control करने के लिए आप W3 Total Cache Plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Blog कैसे लिखें? (How to Write Blog in Hindi)

Friends, ब्लॉगिंग का मतलब ही है Content Writing यानी Blog लिखना

अब आप अपने ब्लॉग पर Article लिख कर Publish कर सकते हैं. आपको ऐसा कॉन्टेंट लिखना है जो Unique एवम useful हो? आपका आर्टिकल 800 वर्डस के आसपास होना चाहिए. कॉपी किया गया कंटेंट गूगल के सर्च में लिस्ट नहीं होता है

Keyword Research करें. 

किसी भी विषय की जानकारी लेने के लिए गूगल में टाइप किए जाने वाले शब्द या वाक्यांश कीवर्ड कहलाते हैं। 

Keyword research एक process है जिसके जरिए हम ऐसे keywords ढूंढते हैं जिनका प्रयोग करने से हमारा आर्टिकल गूगल के सर्च result में दिखाई देता है 

SEO करें

SEO (Search Engine Optimization) क्या है?

जब भी हम Google में जाकर कुछ भी keyword type कर search करते हैं तो उस keyword से related जितने भी वेबपोस्ट होते हैं वो आपको Google दिखा देता है. ये वेबपॉस्ट जो हमे नज़र आते हैं वो सभी अलग अलग blog से आते हैं.

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन वह प्रोसेस जिसके प्रयोग करने से हमारा आर्टिकल गूगल के फर्स्ट पेज पर लिस्ट होता है

यह देखा गया है कि गूगल के फर्स्ट पेज पर लिस्ट होने वाले ब्लॉग्स पर ट्रैफिक अधिक होता है

SEO के जरिए आपको Google के 1st Page पर Rank करने में मदद मिलेगी

इसके लिए आप Rank Math या Yoast जैसे Plugin का इस्तमाल कर सकते हैं.

Google Search Console और Google Analytics से Blog को जोड़े

ब्लॉग को गूगल सर्च में लाने के लिए ब्लॉग को गूगल

सर्च कंसोल (Google search console) में जोड़ें। ऐसा करने से आपको organic ट्रैफिक मिलेगा।

Google एनालिटिक्स (Analytics) से जोड़ें 

ब्लॉग को गूगल एनालिटिक्स के साथ जोड़ना आवश्यक होता है ।

एनालिटिक्स आपके ब्लॉग से रिलेटेड जानकारी, जैसे:- नंबर ऑफ विज़िटर्स, पेज व्यूज, ब्लॉग पर विज़िटर्स कैसे और कहा से आये इत्यादि बताता है।

Google Analytics से आप अपने ब्लॉग पर होने वाले User एक्टिविटी की जानकारी मिलती हैं. आपके ब्लॉग पर कितने User आ रहे है, वो कौन से Page को Visit कर रहे है इत्यादि डाटा आप देख पाएंगे.

Blogging से पैसे कैसे कमाए?

जब आप पूरी तरह से एक Blog बनाकर तैयार कर लेंगे तब Blog से आप पैसे कैसे कमाएंगे? बता दूं की Blogging से पैसे कमाने के कई तरीके है. जैसे की Paid sponsorship, Google Adsense, Affiliate Marketing आदि.

Blog को Monetize करने के कई तरीके है, जिसमे से कुछ अच्छे तरीको के बारे में मैं आपको बताने वाला हूं. आप भी इनसे पूरा फायदा उठा सके और ब्लॉगिंग से पैसे कमा सके.

Google Adsense

ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते है. विज्ञापन के लिए Google Adsense बहुत ही अच्छा Platform है.

आप Media.Net, Propeller Ads, Infolinks, Ezoic आदि Ad Networks से अपने Blog को Monetize कर सकते है. 

Affiliate Marketing

Affiliate Marketing ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका है. आपको किसी Product के बारे में सुझाव देना है और उसका Affiliate Link देना है.

यदि कोई व्यक्ति आप के एफिलिएट लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीद लेता है, तो आपको कुछ कमीशन मिलेगा और वही आपकी कमाई होगी. 

आप Amazon, Flipkart और Click Bank जैसे साइट में जा कर उनका एफिलेट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं आप उनके Product का Review करके पैसे कमा सकते हैं.

ब्लॉगिंग टिप्स

अपने वेबसाइट के नाम से Social Media पर भी Account बनाए 

Conclusion

अगर आप ब्लॉगिंग में कामयाब होना चाहते हैं, तो आपको धैर्य से काम लेना होगा और रेगुलर ब्लॉगर बनना होगा व ब्लॉगिंग करनी होगी।

आपको यह पोस्ट कैसी लगी मुझे बताएं. अगर आपका ब्लॉगिंग से संबन्धित कोई भी सवाल हो तो मुझे कमेंट (Comment) करे। 

(Visited 281 times, 1 visits today)

Please rate this

Leave a Comment