Free Keyword Research in hindi

(Last Updated On: 15/11/2021)

Free Keyword Research in hindi फ्री में Keyword Research कैसे करें?
You have to do keyword research to find keywords that will work well and help your blog rank higher in the search engine results pages (SERPs). It’s not a simple thing to do, as all blogs and target markets are different
Free Keyword Research कैसे करें? | Best Free Keyword Research Tools

फ्री में Keyword Research कैसे करें?

डियर फ्रेंड्स इस टॉपिक में हम जानेंगे की फ्री में Keyword Research कैसे करें? साथ ही कुछ Best Free Keyword Research Tools के बारे में भी आपको बहुमूल्य जानकारी देने वाला हूं.
आइए जानते हैं Best Free Keyword Research Tools के बारे में हिंदी में.

Keyword Research क्या है? (What is Keyword Research in Hindi)

दोस्तों Keyword Research के जरिए हम जानते हैं की Keyword का Search Volume कितना है?, Keyword Difficulty कितना है? Keyword Research के द्वारा आर्टिकल के Google में Rank होने की संभावनाएं बढ़ जाती ह

Keywords कितने प्रकार के होते हैं?
Keyword कई प्रकार होते हैं. चलिए जानते हों की Keyword कितने प्रकार के होते है

Short Tail Keywords
Short Tail Keywords सबसे छोटे कीवर्ड्स होते हैं जिनमें एक शब्द ही होता है जैसे गूगल, ब्लॉगिंग इत्यादि
Short Tail Keywords को उपयोग करके नए bloggers पोस्ट गूगल में रैंक नहीं करवा सकते अब अगर इनकी Search Volume देखें तो इनके सर्चेस काफी ज्यादा होते हैं और Competition भी काफी ज्यादा रहता है. इन Keywords के द्वारा Users के Search Intent को पता नहीं लगाया जा सकता. नए ब्लॉगर Short Tail Keywords पर आर्टिकल न लिखें.

Long Tail Keywords
Long tail keyword एक से अधिक शब्दों से मिलकर बनता है. जैसे ब्लॉगिंग क्या है? इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए? इन कीवर्ड पर Search Volume कम होता है और कंपटीशन भी कम रहता है
सामान्य तौर पर Long Tail Keyword उपयोग करके आप अपने आर्टिकल को Google में आसानी से Rank करा सकते हैं और अपने Site पर अच्छा Traffic ला सकते हैं.

Short Term Fresh Keywords या Trending Keywords
Short Term Fresh Keyword उन्ही किवर्ड्स को कहते है जो Internet पर हाल ही में Trending चल रहा हो. इन्ही Trending Keywords को Short Term Fresh Keyword भी कहते हैं.
आप भी Trending topic पर आर्टिकल लिख सकते हैं. अगर आप Trending topic पर काम करते है, तो आपके साइट में बहुत जल्द ही अच्छा Traffic आना शुरू हो जाएगा.

Long Term Evergreen Keywords
Long Term Evergreen Keywords हमेशा Evergreen होते है. अर्ताथ लोग इनके बारे में हमेशा Search करते ही रहते हैं तथा इनका सीजन कभी भी खत्म नहीं होता.
आप भी Evergreen Keywords को अपने ब्लॉग पर एड करें। ऐसा करने से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी बढ़ेगा और डोमेन अथॉरिटी भी बढ़ेगी

LSI Keywords
LSI Latest Semantic Indexing Keywords ऐसे कीवर्ड होते है जो आपके Main Keyword से मिलते जुलते हों. अक्सर ऐसे Keywords आपको गुगल में Related Searches पर देखने को मिल जायेगा.

Best Free Keyword Research Tools in Hindi

अब में best free keyword research tools के बारे में बताने वाला हूँ जिसका इस्तमाल करके आप अच्छे और profitable keywords को ढूंढ सकोगे.

फ्री में Keyword Research कैसे करें? Best Keyword Research Tools in Hindi

Ubbersuggest फॉर Keyword Research

यह एक पॉपुलर Keyword Research Tool है जो आपको Keyword ढूंढने में उपयोगी होगा. इसकी सहायता से आप किसी कीवर्ड पर कितना Search Volume है और कितना CPC है यह भी आप पता कर सकते हैं. UbberSuggest एक paid टूल है।

Google Keyword Planner
Google Keyword Planner को Advertising के लिए design किया गया है मगर आप इसका इस्तमाल करके organic keywords को खोज सकते हैं।

इसमें आपको keyword लिखना होता है और Country को select करना होता है. यह आपको search volume और CPC के बारे में जानकारी प्रदान करता हैं. यह एक फ़्री टूल है।

आप गूगल Keyword Planner की मदद से ये काम कर सकते हैं:
नए Keyword search कर सकते हैं
Search Volume प्राप्त कर सकते हैं
Keyword CPC जान सकते हैं

इससे हमें average monthly searches, competition की जानकारी प्राप्त होती है. इससे हमें ये पता चलता है की कोन से keywords ज्यादा बेहतर हैं Organically और Advertising के नज़रिए से.

Keyword Tool.IO से Keyword Research करें

फ्री में Keyword Research कैसे करें? यह भी कीवर्ड रिसर्च करने के लिए काफी Tool है. आप हिंदी में Blogging करते हैं, तो आपको इसका प्रयोग करना चाहिए.

Search पर क्लिक करने के बाद आपको Keyword Ideas यानी Keyword Suggestion दिखाई देंगे. ज्यादातर कीवर्ड Long Tail Keyword ही रहेंगे.

Keyword Tool.IO में सिर्फ Keyword Suggestion ही मिलेंगे. Keyword Difficulty, Search Volume इत्यादि के लिए आपको किसी और टूल का उपयोग करना होगा

Google Trends

इसमें Trending Keyword मिलेंगे. Google Trends की मदद से आप ऐसे कीवर्ड का पता लगा सकते हैं जो इस समय काफी ज्यादा Trending में हो.

Trending कीवर्ड में चांसेस रहते है की आपका पोस्ट Google में Rank हो जाए. इसमें आपको अधिक ट्रैफिक मिलेगा

ट्रेंडिंग कीवर्ड्स के Search बहुत ही ज्यादा होते है. जब भी आपके Niche से रिलेटेड कोई चीज Trend होने लगे तो आप उसके ऊपर एक आर्टिकल लिख सकते हैं.

Google Trends में सभी कीवर्ड्स को अपने अनुसार फिल्टर भी कर सकते हैं.

Answer The Public

यह भी Keyword Research करने के लिए बढ़िया Tool है. यह टूल Google और Bing के द्वारा सुझाए गए कीवर्ड्स प्रोवाइड करती है.

अपने Keyword Research को सही तरीके से Target कर सकते हैं. इसमें ज्यादातर कीवर्ड्स आपको लॉग टेल ही मिलेंगे.

आपको सबसे पहले Answer The Public के ऑफिशियल साइट में जाना है और कोई भी एक कीवर्ड को Search करना है. आपके सामने उस कीवर्ड Related Question होंगे, वो आपको दिखाई देने लगेंगे

Google Auto-Suggest

Google Auto-Suggest की मदद से आसानी से अच्छे Keywords ढूंढा जा सकता है.

जब आप Google पर कुछ Search करते हैं, तो गुगल कुछ Auto Suggestions दिखाता. ये सभी कीवर्डस High Search Keyword होते है. Google में इन कीवर्ड्स के काफी ज्यादा सर्चेस होते है.

Link- Quora

Keyword Research करते समय इन बातों का ध्यान रखें

यदि आप नए Blogger है तो हमेशा Long Tail Keywords पर ही आर्टिकल लिखें अन्यथा आपकी मेहनत बेकार जायेगी.
यह भी देखें की आपने जो कीवर्ड चुना है उसका Search Volume कितना है. कोई उसको सर्च कर भी रहा है की नहीं.
साथ ही इस बात को भी ध्यान रखें की उस कीवर्ड पर ज्यादा Compitition न हो.
आपने कीवर्ड का Search Volume और Compitition देख लिया लेकिन उसमे यह भी देखना जरूरी होता है की उस कीवर्ड पर CPC (Cost Per Click) कितना मिल रहा है. ताकि आपकी कमाई हो सके.

Keyword Research करने के फायदे

यदि आप इस पोस्ट को शुरू से पढ़ रहे है, तो आपको यह जरूर समझ आ गया होगा की फ्री में कीवर्ड रिसर्च कैसे किया जाता है? और अब जाते जाते यह भी जान लेते है की आखिर हम इतनी मेहनत से कीवर्ड रिसर्च कर रहे है तो इसका फायदा क्या है?

दोस्तों कीवर्ड रिसर्च करने के 1 नहीं बल्कि अनेक फायदे हैं. यदि आप एकदम सही तरीके से कीवर्ड रिसर्च करते है, तो आपके द्वारा लिखा गया कोई भी आर्टिकल गुगल पर Rank होने लगेगा. हम ऐसा भी कह सकते है की कीवर्ड रिसर्च के बिना किसी भी पोस्ट को गुगल में रैंक करवाना बहुत ही मुश्किल है.

कीवर्ड रिसर्च से आपके साइट में ऑर्गेनिक ट्रैफिक आने लगेगा साथ ही आपकी साइट की पॉपुलैरिटी भी बढ़ते चली जायेगी और इससे Google को आपके साइट के ऊपर Trust भी हो जायेगा. और आपके साइट पर जो ऑडियंस/विजीटर्स आयेंगे वो टारगेट विजिटर रहेंगे.

Conclusion (फ्री में Keyword Research कैसे करें?)

तो दोस्तों यह था फ्री में Keyword Research कैसे करें? मुझे पूरी उम्मीद है की यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है की मैं लोगों को मुफ्त में सही जानकारी प्रदान करूं. जिसके चलते मैने इस पोस्ट में विस्तार से बताया है की कीवर्ड रिसर्च कैसे किया जाता है?

यदि आपको अभी भी ऐसा लगता है की इस पोस्ट में कुछ सुधार करने की जरूरत है, तो आप कॉमेंट करके अपनी राय हमे बता सकते है. साथ ही इस पोस्ट के सोसल मीडिया और अपने सभी दोस्तों के साथ Share भी करें. ताकि उन्हें भी यह पता चल सके की फ्री में Keyword Research कैसे किया जाता है.KW Finder
KW Finder सिर्फ एक अच्छा keyword suggestion tool नहीं है, इसके साथ ये बहुत सी जरुरी information भी प्रदान करता है जैसे की कोन सी keyword कितनी competitive है. वो भी सभी factors के साथ जैसे की SEO, PPC advertising, Search Volume. इससे KW Finder के user को बहुत ही आसानी होती है Keyword Research में.
इसके साथ ये Top Google Results सभी keyword के बारे में भी दिखता है. और उनकी domain strength, number of backlinks, facebook likes जैसे कई information के बारे में idea भी देता है इससे आपको ये पता चल सकता है की आप कितनी आसानी से किसी keyword को rank कर सकते हैं.
इससे आप Keyword difficulty level भी check कर सकते हैं ताकि आपको competition level के बारे में पता हो. KW Finder को आप Free में इस्तमाल कर सकते हैं लेकिन दिन में कुछ limited बार ही. यदि आप ज्यादा बार इसे इस्तमाल करना चाहते हैं तब आपको इसे खरीदना पड़ेगा.
यहाँ बताई गयी Tools का इस्तमाल आप Hindi keyword research के लिए आप कर सकते हैं वो भी Free में. यदि आप कोई ऐसे की free tools का इस्तमाल करते हैं जिसे की मैंने list में शामिल नहीं किया है तो आप comment में उसे mention कर सकते हैं जिससे की दूसरों को भी उसके बारे में पता चल सके और उन्हें भी फायेदा हो.
मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को Bloggers के लिए Best Free Keyword Research Tools के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को best keyword research tool list के बारे में समझ आ गया होगा.
मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ.
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा.
आपको यह लेख Best Free Keyword Research Tools bloggers के लिए कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले.

Keyword Revealer
Keyword Revealer ये बेहतरीन keyword research tool हैं. इतना fast है की इसमें Okay button भी नहीं है
कैसे ये काम करता है :
जब भी आप कोई keyword इसमें type करते हैं, तब keyword revealer automatically ही relevant keyword को आपके लिए खोज कर प्रदान करता है वो भी बहुत ही जल्द. इसमें एक Keyword Competition indicator होता है जो की Speedometer के तरह होता है जो की ये indicate करता है की कोनसी keyword ranking के लायक है या नहीं.
इसके साथ ही ये आपको अच्छे और नए keyword ideas प्रदान करता है जब भी आप कभी keyword ढूंडते वक़्त रुक जाओ. जिससे की आपको keyword ढूंडने में मदद मिलती है. ये इसके साथ आपको Keyword की CPC और estimated potential earning भी दिखता है.

(Visited 156 times, 1 visits today)

Please rate this

Leave a Comment